ऊधमसिंहनगर जिले के लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (LIU) में बुधवार को अचानक हुए अधिकारियों के तबादलों से विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले में LIU के प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश सजवाण को एकाएक अल्मोड़ा जिले में SOTF (स्पेशल ऑपरेशन टास्क फोर्स) इंचार्ज के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
वहीं, खटीमा में तैनात LIU दरोगा नवीन जोशी का तबादला द्वाराहाट के लिए कर दिया गया है। दोनों अधिकारियों के अचानक ट्रांसफर से जिले में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन अधिकारियों को जिले से हटाने के पीछे कारण क्या हैं। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, इन तबादला आदेशों को आईजी इंटेलीजेंस कार्यालय से जारी किया गया है।