जनपद उधमसिंहनगर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खुशी एंक्लेव क्षेत्र से करीब 10 लाख रुपए कीमत के 48 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार तस्कर घनश्याम, हरियाणा निवासी है, जो खुद को फर्जी वकील बताकर और वकील की पोशाक पहनकर उड़ीसा से गांजा खरीदकर रुद्रपुर लाता था। रास्ते में शक होने पर वह वकील बनकर पुलिस और लोगों पर रौब गांठता था।
घनश्याम के साथ दीपांकर विश्वास, निवासी रविंद्र नगर, रुद्रपुर, को भी गिरफ्तार किया गया है जो उसकी कार चलाता था। वहीं, इस गैंग का तीसरा सदस्य रमेश सहानी, निवासी भूरारानी, जो गांजा स्थानीय एजेंटों को ऊंचे दामों पर बेचता था, फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में जिले में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मिश्रा के सितंबर में पदभार संभालने के बाद से अब तक 995 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।