8.1 C
London

देहरादून:सेनानायक आईआरबी द्वितीय IPS श्वेता चौबे ने किया साप्ताहिक निरीक्षण 

देहरादून: श्वेता चौबे (IPS) सेनानायक, आई0आर0बी0 द्वितीय, देहरादून द्वारा आज वाहिनी की विभिन्न इकाइयों का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने क्वार्टर गार्ड, परिवहन शाखा, भोजनालय, सीपीसी कैन्टीन सहित वाहिनी परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों विशेष रूप से बाउंड्री वॉल एवं आर0टी0सी0 भवन का भी गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सेनानायक द्वारा संबंधित प्रभारियों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों एवं जवानों को निरंतर अभ्यास, कड़ी अनुशासन व्यवस्था और टीम भावना के साथ कार्य करते हुए वाहिनी की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावशाली तथा सुव्यवस्थित बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इसके अतिरिक्त, सेनानायक महोदया द्वारा परिसर की स्वच्छता, बेहतर व्यवस्थापन एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ एवं सुसंगठित वातावरण न केवल कार्यक्षमता बढ़ाता है, बल्कि पुलिस बल की गरिमा को भी दर्शाता है।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page