उधमसिंहनगर।जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि बीते 22 मार्च को थाना कुंडा पुलिस ने नेशनल हाईवे-734 पर बोलेरो एवं बस में की गई फायरिंग व तोड़फोड़ की घटना में शामिल दो शातिर अपराधियों – सलमान पुत्र इरशाद (निवासी गढ़मुक्तेश्वर) एवं फैसल पुत्र मोहम्मद असलम (निवासी हापुड़) को गिरफ्तार किया है।
दरअसल है कि दिनांक 22/23 मार्च 2025 को थाना कुंडा क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर कुछ नामजद एवं अज्ञात अभियुक्तों द्वारा यात्रियों से भरी बोलेरो (UK08PA-7686) और बस (UK08PA-2209) पर अंधाधुंध फायरिंग, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह सब अवैध दबदबा कायम करने के उद्देश्य से किया गया था।
पूर्व में भी रुद्रपुर में की थी इसी प्रकार की वारदात:
उपरोक्त अभियुक्तगण दिनांक 19 मार्च 2025 को कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में भी एक पैसेंजर बस में तोड़फोड़ की घटना में शामिल पाए गए, जिसके संबंध में FIR संख्या 131/25 भी दर्ज है।
त्वरित पुलिस कार्रवाई:
एसएसपी के निर्देश पर थाना कुंडा में FIR संख्या 68/25 धारा 109 BNS के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें हापुड़ से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. सलमान पुत्र इरशाद, उम्र 27 वर्ष, निवासी गढ़मुक्तेश्वर, जिला हापुड़
2. फैसल पुत्र मोहम्मद असलम, उम्र 25 वर्ष, निवासी शिवदयाल कॉलोनी, हापुड़
बरामदगी:
02 अदद अवैध तमंचे (.315 बोर)
01 खोखा कारतूस
(बरामदगी के आधार पर धारा 25(क)ख आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई है)
अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस टीम:
निरीक्षक हरेंद्र चौधरी
उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगदीश तिवारी
कांस्टेबल योगेश चौधरी (392), राजकुमार (808), धर्मेंद्र भारती