रुद्रपुर के पंतनगर सिडकुल क्षेत्र स्थित आनंदपुर मार्ग के पास एक खाली मैदान में आज दोपहर एक बालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई…मृतक छात्र ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के आजादनगर निवासी 15 वर्षीय अंकित गंगवार बताया गया है, जो सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था…दोपहर बाद एक रिश्तेदार से मिली जानकारी के आधार पर उसके परिजन जब मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने अपने बेटे का शव देखा, जिससे वह स्तब्ध रह गए…
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित गंगवार पुत्र देव दत्त गंगवार ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ किराये पर रहते थे।
उनके पिता सिडकुल क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करते हैं… आज सुबह उन्होंने अंकित को स्कूल छोड़ने के बाद अपनी ड्यूटी जॉइन की थी…
दोपहर में एक पड़ोसी रिश्तेदार से सूचना मिली कि अंकित का शव आनंदपुर रोड के पास एक खुले मैदान में पड़ा है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया…
घटना की सूचना मिलते ही थाना पंतनगर व ट्रांजिट कैंप पुलिस बल के साथ एसपी-अपराध निहारिका तोमर व सीओ पंतनगर डीआर टम्टा के साथ मौके पर पहुंचे… पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर चिकित्सालय भेजा और घटनास्थल की बारीकी से जांच की…
कमीज से गला घोंटे जाने के संकेत
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने नाबालिग की हत्या की आशंका जताई है…मृतक की कमीज से गला घोंटे जाने के संकेत हैं, साथ ही शरीर पर भी कई चोटों के निशान पाए गए हैं…हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मृत्यु का वास्तविक कारण चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा…पुलिस ने घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और छात्र की दिनचर्या, स्कूल पहुंचने या वहां न पहुंचने से संबंधित सभी संभावित पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है…
स्कूल क्यों नहीं पहुंचा और सुनसान क्षेत्र में कैसे गया ?
परिजन अंकित की हत्या की खबर से गहरे दुःख की स्थिति में हैं.. मृतक की मां और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है…क्षेत्रवासियों में भी घटना को लेकर गहरा शोक व आक्रोश है.. 15 वर्षीय अंकित गंगवार ट्रांजिट कैंप के मछली मार्केट के पास स्थित एक विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ता था…अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह स्कूल क्यों नहीं पहुंचा और सुनसान क्षेत्र में कैसे गया…
पुलिस ने हत्या के इस संदिग्ध प्रकरण की गहन छानबीन शुरू कर दी है…विद्यालय, परिवारीजनों और मित्रों से जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र में लगे निगरानी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। इस निर्मम वारदात ने जनपद में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।