7.7 C
London
Monday, January 27, 2025

विकास शर्मा को बधाई देने वालों का लगा तांता

रूद्रपुर। निकाय चुनाव में भारी मतों से जीतक मेयर निर्वाचित हुए विकास शर्मा को बधाई देने के लिए उनके आवास पर लोगों का तांता लगा है। आम से लेकर खास तक हजारों लोग अब तक उन्हें बधाई देने पहुंच चुके हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने विकास शर्मा को जीत की बधाई देते हुए फूल मालाओं से और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

शनिवार देर रात परिणाम घोषित होने के बाद से ही विकास शर्मा के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया,देर रात विकास शर्मा के समर्थक मंडी पहुंच गए और बधाई दी इस दौरान गदरपुर से पहुंचे किसान नेता युवराज वर्क के कहा कि युवाओं के समर्थन के कारण भाजपा ने हैट्रिक लगाई है और भारी वोटो से विजयश्री मिली है।

 

रविवार सुबह से ही विकास शर्मा के नंदविहार स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने के लिए आने वालों की संख्या अधिक होने के चलते घर के पास ही पार्क में टैंट की व्यवस्था कराई गयी साथ ही डीजे का भी इंतजाम किया गया। पार्क में दिन भर लोग जीत की खुशी में डीजे पर थिरकते रहे। विकास शर्मा के स्वागत और बधाई देने का सिलसिला सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा। आम और खास सभी लोगों ने विकास शर्मा को जीत की बधाई दी।

बधाई देने पहुंचे सभी लोगों का विकास शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद उन्हें इस चुनाव में दिया है उसे वह कभी भुला नहीं पायेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावी दंगल में उनका यह पहला अनुभव था, इसमें कई दिक्कतें भी सामने आयी लेकिन समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने हर कदम पर उन्हें मजबूती देने का काम किया। उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं बल्कि रूद्रपुर की जनता की जीत उन कार्यकर्ताओं और समर्थकों की जीत है जिन्होंने पूरे चुनाव में दिन रात एक कर दिया। नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा ने कहा कि जनता के एक एक वोट की कीमत विकास के रूप में चुकाने के लिए वह प्रतिबद्ध है, जनता ने जो भरोसा उन पर किया है इस भरोसे को टूटने नहीं दिया जायेगा। जनता से जो भी वायदे किये हैं, उन्हें पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाना उनका सपना है इसे पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में काम किया जायेगा साथ ही केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी सहयोग लेने का पूरा प्रयास करेंगे। विकास शर्मा ने आगे कहा कि सभी वार्डों में विकास कार्य जनभावनाओं के अनुरूप किये जायेंगे। साथ ही भाजपा संगठन को और मजबूत बनाने के लिए भी विशेष प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि चार वार्डों के निर्दलीय पार्षदों को भाजपा में लाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, साथ ही कुछ कांग्रेस पार्षदों को भी भाजपा में शामिल करने के लिए प्रयास किये जायेंगे।

पवन अग्रवाल पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता  राजकुमार शाह  दिलीप अधिकारी धर्म सिंह कोहली राजेश जगा अनुज पाठक जी अमनदीप सिंह विर्क दिलजोत बाजवा जी शालिनी बोरा रश्मि रस्तोगी स्वाति शर्मा हिमांशु शुक्ला धीरेंद्र मिश्रा मनोज छाबड़ा सोम मुंजाल सचिन मुंजाल राजू चौहान सुशील चौहान अनिल चौहान देवेंद्र सिंह बमल कपिल दत्त महेंद्र छाबड़ा जितेंद्र संधू अशोक विश्वास हरजीत राठी देव शर्मा मुकेश शर्मा ललित नारंग फरजाना बेगम आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here