8.7 C
London
Wednesday, January 15, 2025

जनता का सेवक बनकर कर्ज चुकाऊंगा: विकास शर्मा  

रुद्रपुर। नगर निगम चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बन रहा है। प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के हौसले पस्त हैं। भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा बुधवार को वार्ड नबंर 12 व 13 में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती महेंद्री शर्मा और एसपी यादव के साथ तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया। दोनों वार्डो में मतदाताओं ने अपने मेयर और पार्षद प्रत्याशियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत कर जता दिया और बता दिया कि वो भाजपा के साथ थे, साथ हैं और साथ रहेंगे। जनसंपर्क के दौरान महिला मतदाताओं ने संकल्प भी लिया कि हर हाल में रुद्रपुर नगर निगम में भाजपा की ट्रपल इंजन की सरकार बनानी है। जनसंपर्क के दौरान मिल रहे समर्थन से अभिभूत मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने कहा कि जिस तरह से मतदाताओं का आशीर्वाद मिल रहा है उससे साफ है कि उनका मेयर चुना जाता तय है। विकास शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर के देवतुल्य मतदाताओं के आशीर्वाद का कर्ज वो सेवा तथा शहर का विकास कराकर चुकाएंगे। उन्होंने कहा कि ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गृह जनपद है, इसलिए सीएम धामी भी रुद्रपुर का चहुमुंखी विकास चाहते हैं। इसके लिए रुद्रपुर नगर निगम में भाजपा की सरकार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिजली मीटर को लेकर लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं, मतदाताओं को बरगला रहे हैं, लेकिन उनकी योजना तो बिजली मीटर के स्थान पर सोलर सिस्टम को प्राथमिकता देना है। ताकि बिजली मीटर का झंझट ही खत्म हो जाए। उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार सोलर ऊर्जा के लिए प्रोत्साहित कर रही है। बिजली उपभोक्ता अपने घरों पर सोलर सिस्टम लगाते हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से अनुदान भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि सोलर सिस्टम लगाने बिजली पूरी तरह मुफ्त हो जाती है। उनका वादा है कि मेयर चुने जाने के बाद वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से रुद्रपुर को सोलर सिटी बनाने का काम करेंगे।

मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी श्रीमती महेंद्री शर्मा तथा एसपी यादव ने मतदाताओं से अपील की कि 23 जनवरी को सारे काम छोड़ कर पहले मतदान केेंद्र जाएं और भाजपा के चुनाव निशान कमल के फूल पर मोहर लगाकर अपना फर्ज निभाएं। इस दौरान भाजपा नेता अनिल चौहान, मुकेश वशिष्ठ, ठाकुर जगदीश सिंह, मोहन तिवारी बंटी कालरा, भरत शाह, हैप्पी धारीवाल, राजेंद्र कालरा, नितिन छाबड़ा, महेंद्र सिंह पाली, बबलू दिवाकर, अनुराग चौहान, रामावतार दिवाकर, ओमप्रकाश दिवाकर, जगदीश दिवाकर, परशुराम सागर, पारस चुघ, अमित कालरा, लक्ष्मण साहनी, जागसोरन मालिक, आनंद सिंह धामी, सुनील चुघ आदि ने भी जनता से भाजपा को वोट और सपोर्ट करने की अपील की।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here