-1.8 C
London
Saturday, January 11, 2025

प्रबुद्धजन सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने किया निकाय चुनाव में कमल खिलाने का आहवान, बोले विकास की गारंटी सिर्फ भाजपा के पासः

रूद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के समर्थन में गिल रिसोर्ट में आयेाजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शहर के प्रबुद्धजनों के साथ निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की और भाजपा के पक्ष में मतदान का आहवान किया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार और प्रदेश में धामी सरकार विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर में छोटी सरकार भी भाजपा की होगी तो विकास की रफ्तार भी तेज होगी। उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत, सर्वांगीण विकास मोदी की गारंटी है। भाजपा बिना भेदभाव हर व्यक्ति, जाति-समुदाय को सम्मान और आगे बढ़ने का अवसर देने की सोच रखती है। जातिवाद-परिवारवाद नहीं, सबका साथ-सबका विकास हो और यही विकसित भारत की परिकल्पना का आधार है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी को हमने जमीनी धरातल पर उतरते देखा है, इसी तरह उत्तराखण्ड में भी धामी सरकार की गारंटी पर लोगों को विश्वास है।

श्री कोश्यारी ने कहा कि प्रबुद्धजन समाज को नेतृत्व देते हैं, इसलिए आपका आह्वान करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया है उन्होंने कहा कि प्रबुद्धजन समाज की मान्यता व राय को आवाज देते हैं। अपने ओपिनियन के माध्यम से मार्गदर्शन करते हैं, इसलिए आप पर जिम्मेदारी भी है। आपने प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार रहते हुए विकास को धरातल पर उतरते देखा है। भाजपा की सरकारों से पहले देश में क्या स्थिति थी यह आप भली भांति परिचित है। अब देश में सुरक्षा-समृद्धि, आजीविका व आस्था का सम्मान किया जाता है। इंफ्रास्ट्रक्चर के अनेक कार्य हुए हैं। आज विकास हमारी पहचान बन रही है। गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। श्री कोश्यारी ने भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा कर्मठ युवा और उर्जावान बताते हुए नगर निगम का नेतृत्व उनके हाथों में सौंपने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आपने लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव में कमल खिलाया। अब निकाय चुनाव में भी शहर के बेहतर भविष्य के लिए कमल खिलायें।

इससे पूर्व सम्मेलन में पहुंचने पर मुख्य अतिथि श्री कोश्यारी का भाजपा नेताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सम्मेलन को विधायक शिव अरोरा, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता,जिला अध्यक्ष कमल जिंदल,जिला चुनाव प्रभारी दीपक मेहरा,धीरेंद्र मिश्रा, उपेंद्र चौधरी,गोपाल पटेल,मोहन तिवारी ललित गोयल, हरेंद्र शर्मा, कृष्णा शर्मा, कार्यक्रम संयोजक राकेश सिंह, राम प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ नेता सुरेश कोली, जिला प्रभारी पुष्कर काला, वीरेंद्र सुखेजा, योगेश वर्मा, पारस चुघ, विवेक दीप सिंह,हिमांशु शुक्ला, रवि सिडाना, बिट्टू चौहान, विक्की ठुकराल, विनय बत्रा,हरजीत राठी, मुकेश पाल, राम प्रकाश गुप्ता,अनुज पाठक अमनदीप सिंह विर्क आदि उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here