एसएसपी मणिकान्त मिश्रा ने 05 पुलिस कर्मियों को दिया, 05 हजार रुपये का नकद ईनाम
गिरफ्तार शातिर अपराधी के परिवार में भी है कुल 05 सदस्य
अपराधी की कुण्डली में 05 के अंक का रहा अभूतपूर्व योग
आबादी क्षेत्र जाफरपुर थाना दिनेशपुर में दशहरे के दिन दिनांक 12.10.2024 को रात्रि में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले वांछित पांच रुपये के ईनामी अभियुक्त को थाना दिनेशपुर पुलिस टीम द्वारा किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार बदलता रहा स्थान, हवालात में हुई नववर्ष की सुप्रभात
अपराधियों ने यदि अपने इरादे नहीं बदले तो बड़ी से बड़ी कार्यवाही को रहें तैयार- मणिकांत मिश्रा एसएसपी ऊधमसिंहनगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व क्षेत्राधिकारी पंतनगर के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष दिनेशपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12.10.2024 को जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास रात्रि में दो पक्षों द्वारा आपस में फायरिंग कर घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाकर कई लोगों को घायल करने की घटना से संबंधित पंजीकृत मुकदमा FIR NO- 231/2024 धारा 191(2)/191(3) /115(2)/352/351(2)/109 B.N.S से सम्बन्धित वांछित व पांच रुपये के ईनामी अभियुक्त साहब सिंह उर्फ साबी पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम गज्जीपुरा थाना मिलक खानम जनपद रामपुर (उत्तर प्रदेश) को दिनांक 31.12.2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तहसील गदरपुर की कैन्टीन से समय 16.25 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त लगातार पुलिस पकड से फरार चल रहा था, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पांच रुपये का ईनाम घोषित किया गया था और अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट व धारा 84 बीएनएसएस के तहत उदघोषणा वारंट प्राप्त किया गया था, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमे लगातार इसके घर व संभावित स्थानों पर दविश दे रही थी परन्तु अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त आदतन अपराधी है। अभियुक्त के विरुद्ध उपरोक्त मुकदमों के अतिरिक्त अन्य मुकदमे भी पंजीकृत हैं।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
साहब सिंह उर्फ साबी पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम गज्जीपुरा थाना मिलक खानम जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश
आपराधिक इतिहास-
1- मुकदमा एफआईआर संख्या- 258/2024 धारा 323/427/436/504/506 भादवि थाना नानकमत्ता
2- मुकदमा एफआईआर संख्या- 231/2024 धारा 191(2)/191(3) /115(2)/352/351(2)/109 B.N.S थाना दिनेशपुर
पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष श्री नन्दन सिंह रावत
2-उ0नि0नि0 श्री प्रदीप कुमार भट्ट
3-उ0नि0 श्री गिरीश चन्द्र पन्त
4-कानि0 1066 श्याम सुन्दर बिष्ट
5-कानि0 814 गोविन्द आर्या