4.6 C
London
Monday, December 23, 2024

Exclusive video : दिनदहाड़े डीएम कार्यालय में अपराधियों ने मचाया हड़कंप

जनपद उधम सिंह नगर में डीएम कार्यालय परिसर में जमीन विवाद के चलते दो भाइयों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब दोनों पक्ष तारीख पर मौजूद थे। पहले तो दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चले, लेकिन मामला बढ़ते ही एक पक्ष ने लाठी-डंडों से लैस होकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पक्ष के पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना ने जिला प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह चिंताजनक है कि अपराधियों में कानून और पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा है। दिनदहाड़े जिला मुख्यालय परिसर में इस प्रकार लाठी डंडे से लैस होकर हमला किया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। ऐसी घटनाएं क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ पंतनगर भूपेंद्र सिंह नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और हमलावरों की तलाश में सघन अभियान चलाया। प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस घटना ने प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर कर दिया है।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here