1.3 C
London
Thursday, November 28, 2024

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी के नशा मुक्त विजन को साकार करते हुए SSP मिश्रा, अब तक 2 माह में उत्तराखंड की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए 274 नशा तस्करों को भेजा जेल व 3 करोड़ से अधिक की नशा सामाग्री की बरामद

रुद्रपुर। आपको बताते चले जब से जिले में तेज तर्रार कप्तान मणिकांत मिश्रा की तैनाती हुई है तब से लगातार मुख्यमंत्री उत्तराखंड  के नशा मुक्त अभियान के तहत एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने नशा तस्करों पर अपना शिकंजा कसा है जिसके चलते, उत्तराखंड के इतिहास में 2 माह के अंदर सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अब तक 274 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा… 

02 माह में नशा तस्करों के विरुद्ध 228 अभियोग किए पंजीकृत।

03 करोड़ से भी अधिक कीमत की नशीली सामग्री की गई बरामद।

30 से अधिक नशा तस्करों की संपत्ति की जानकारी की जा रही है, की जाएगी संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही।

नशा तस्करों के संपर्क सूत्रों को भी रखा गया है रडार पर।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड  द्वारा वर्ष – 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त (ड्रग फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में SSP मणिकांत मिश्रा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत विगत 02 माह में नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 228 अभियोग पंजीकृत किया गए जिसमें 274 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिनके कब्जे से 8.538 किलोग्राम चरस, 2.303 किलोग्राम स्मैक, 0.098 किलोग्राम हेरोइन, 76.201 किलोग्राम गांजा एवं 58735 नशीली गोली, 6600 नशीले इंजेक्शन, 158496 नशीले कैप्सूल 7000 बोतल कच्ची/ अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 03 करोड़ से अधिक है।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here