नई दिल्ली. कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (सीडीएन) क्लाउडफेयर डाउन होने से मंगलवार को दुनियाभर में एक साथ कई वेबसाइट ठप हो गईं। जेरोधा, ग्रो, ट्िवटर और अमेजन जैसी साइट्स बंद रहीं। क्लाउडफेयर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। एक घंटे बाद नेटवर्क ठीक हो सका। क्लाउडफ्लेयर डाउन होने के बाद वेबसाइट्स पर 500 इंटरनल सर्वर एरर का मैसेज दिखाई देता रहा। इससे कुछ मोबाइल गेम भी ठप हो गए। ट्रेडिंग ऐप क्लाउडफेयर पर निर्भर हैं। ऐसे में ट्रेडिंग बंद हो गई। कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क को कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी कहा जाता है। इसके नेटवर्क के जरिए लोग वेबसाइट से जुड़ते हैं। आमतौर पर यह नेटवर्क कई सर्वर को कनेक्ट करता है। सीडीएन का मुख्य काम यूजर को नजदीकी नेटवर्क से कनेक्ट करना व तेजी से कंटेंट देना है।