रुद्रपुर। आज सुबह शहर की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा को लेकर ट्रांजिट कैंप दुर्गा मंदिर प्रांगण में गणमान्य लोगों की बैठक हुई..बैठक की अध्यक्षता जपन राय ने की..
पिछले साल हुई दुर्गा पूजा के लेखा-जोखा के बाद बैठक में शुरुआत में ही अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर 5 लोगों ने अपना दावा पेश कर दिया जिसके बाद दावेदारों के समर्थकों ने बैठक के बीच जमकर गहमा– गहमी के चलते बैठक में मौजूद लोग दो बार उठकर बाहर जाना पड़ा .. जिसके चलते बैठक सत्र तीसरी बार बुलाया गया इसके बाद वहां मौजूद लोगों की सहमति दर्ज करते हुए पांचों दावेदारों को दरकिनार करते हुए एडवोकेट तुलसी शाह को सर्व सहमति से दुर्गा पूजा समिति का नव अध्यक्ष बना दिया गया,वही सचिव शंकर विश्वास,उपाध्यक्ष: अपूर्व विश्वास, अर्जुन विश्वास, धीरज दास उपसचिव:शुभम स्वर्णकार, पिंटू राय, कोषाध्यक्ष:शुभम दास, मानस बैरागी एवं मीडिया प्रभारी मनीष कश्यप को बनाया गया…
नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस साल भी बेहतर ढंग से पूजा की तैयारी की जाएगी, साथ ही बताया कि अभी से ही सभी कार्यकर्ता तैयारी में लग गए हैं.. उन्होंने कहा कि बैठक में पिछले साल से भी इस वर्ष बेहद तरीके से पूजा हमारे द्वारा आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है..बैठक मैं तरुण दत्ता राजकुमार शाह समीर दास, नंदशेकर गांगुली, पिंटू गांगुली, सचिन पांडे,मनीष कश्यप, संजय चक्रवर्ती,दिलीप अधिकारी, जगदीश कर्मकार, सूरज दास, सुजीत दास, कबीर दास, बॉबी दास, मनोज हीरा,बिट्टू डाली, अंकित दास,अमलेंदु डाली, विक्की सरकार,अजय पांडे आदि मौजूद रहे।