1.3 C
London
Thursday, November 28, 2024

NEET EXAM LEAK 2024 Case: पेपर लीक गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, दो MBBS स्टूडेंट भी धरे गए

टीटीयू ब्यूरो रिपोर्ट।पेपर लीक मामले में जांच कर रही CBI के हत्थे तीन लोगों चढ़े है.. जिसमें दो MBBS छात्र भी शामिल हैं…NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है… आरोपियों में पेपर लीक गैंग का कथित किंगपिन शशिकांत पासवान भी शामिल है… वहीं गिरफ्तार हुए दो आरोपी कुमार मंगलम और दीपेंद्र शर्मा भरतपुर मेडिकल कॉलेज के सेंकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं… इन दोनों पर झारखंड के हजारीबाग से पेपर आउट होने के बाद उसे सॉल्व करने का आरोप है…आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक शशिकांत पासवान का कनेक्शन झारखंड के हजारीबाग से पेपर चोरी करने वाले पंकज और रॉकी से जुड़ा हुआ है… रॉकी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है… पंकज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है…

NEET पेपर लीक मामले में CBI अब तक 20 से अधिक गिरफ्तारी कर चुकी है… फिलहाल संजीव मुखिया फरार है…जिसे इस मामले का ‘मास्टरमाइंड’ बताया जा रहा है…

इसके पहले गुरुवार 18 जुलाई को एम्स पटना के चार MBBS छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था… इनमें तीन छात्र थर्ड ईयर के थे और एक छात्र सेकंड ईयर का था… सभी पर NEET एग्जाम से पहले लीक हुए पेपर को सॉल्व करने का आरोप है…गिरफ्तार छात्रों में सिवान के रहने वाले चंदन सिंह, पटना के कुमार शानू और धनबाद के रहने वाले राहुल आनंद के नाम शामिल है…वहीं सेकंड ईयर का छात्र करन जैन अररिया का निवासी है. इन सभी आरोपी छात्रों को CBI की टीम ने विस्तृत पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here