रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा द्वारा एक बार फिर पंजीकृत श्रम कार्ड धारको मे टूल किट वितरित की, इससे पहले भी विधायक शिव अरोरा ने इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए 200 लोगो को किट बाटी थी, तो वही आज फिर विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के मनोज दास बरात घर मे श्रम विभाग द्वारा लगाये गये शिविर के माध्यम से 200 पंजीकृत श्रम कार्ड धारको को टूल किट व सुरक्षा सम्बन्धित जरूरी उपकरण बाटे।
विधायक शिव अरोरा बोले उनका प्रयास है कि पंजीकृत श्रमिकों उसका अधिकार मिले इसलिए उनका प्रयास है की उत्तराखंड सरकार के सौजन्य से बाटी जा रही शत प्रतिशत किट श्रमिकों को मिले, इसके लिए वह स्वयं चिंता कर रहे ओर जगह जगह शिविर के माध्यम से टूल किट बाटी जा रही है।
इस दौरान कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, तरुण दत्ता,राजकुमार शाह,विजय डे, शिवकुमार गंगवार,डी के गंगवार, मुकेश, कैलाश राठौर, दिलीप अधिकारी,कृष्णपाल, वीरेन्द्र राठौर, आकाश, मनोज मदान, गोविन्द शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।