रुद्रपुर। व्यापारी गुलशन नारंग के घर व प्रतिष्ठान पर चल रही आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने बाजार बंद करके विरोध जताया… विधायक शिव अरोरा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी गल्ला मंडी स्थित नारंग के प्रतिष्ठान पर पहुंच कर आयकर विभाग की कार्रवाई बंद करने की मांग की…
व्यापारी गुलशन नारंग और उनके बेटे रौनिक नारंग के प्रतिष्ठानों और आवास पर कल सुबह दस बजे आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा… कल से परिवार को बंधक बना रखा है… आयकर विभाग की यह सर्च एंड सीजर की कार्रवाई बताई जा रही है…
व्यापार मंडल और देवभूमि व्यापार मंडल के आह्वान पर आज सुबह से बाजार बंद कर रखा है.. व्यापारी गल्ला मंडी स्थित नारंग के फर्नीचर मार्ट पर एकत्रित होकर विरोध जता रहे हैं आयकर विभाग की कार्रवाई 29 घंटे बाद भी जारी है।
विधायक शिव अरोरा ने कहा कि वह परिवार के साथ हैं और किसी उत्पीड़न नहीं होने देंगे… अभी तक उन्हें ऐसी जानकारी नहीं मिली है कि किसी का उत्पीड़न हुआ हो… कहा सर्च एंड सीजर की बड़ी कार्रवाई होती है..
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि रौनिक नारंग और उनके परिवार पर किसी तरह का कलंक नहीं है.. उन्होंने ईमानदारी से काम किया है… कहा कि किसी ने झूठी शिकायत की है… कहा कि कल से पूरे परिवार को कल से बंधक बनाकर रखा गया है…कहा कि वह परिवार के साथ हैं…
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि यदि आयकर विभाग ने कार्रवाई बंद नहीं की तो बाजार अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाएगा।
बताते चले की अब इनकम टैक्स की रडार पर विनायक प्लाई के पार्टनर है जिसके चलते उनका आवास रुद्रपुर के एलायंस कॉलोनी में है जहां अब इनकम टैक्स द्वारा नोटिस लगाकर सील कर दिया गया है… लेकिन फिलहाल सौरभ गाबा परिवार सहित बाहर घूमने गए हुए है।