इस बार चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है… सोमवार से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेन शुरू हो गए हैं…शुरुआती चार घंटे में चार हजार लोगों ने रजिस्ट्रेन कराया है…पिछली बार रिकॉर्ड लोग चारधाम यात्रा पर पहुंचे थे… इस बार उससे ज्यादा भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है…
उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तारीखों की घोषणा हो गई है… इस बार 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है…इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई…यहां तक कि शुरू के दो घंटे में चार हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया…
रजिस्ट्रेशन की सुविधा मोबाइल ऐप, वॉट्सऐप और टोल फ्री नंबर पर भी है…केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा… इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है, जिससे प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्री अपना प्लान बनाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें।ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पते के लिए आईडी देनी होगी… पर्यटन विभाग की वेबसाइट रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केअर डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है… इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर-8394833833 पर यात्रा लिखकर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं… पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर-0135-1364 पर कॉल करके पंजीकरण की सुविधा दी है…स्मार्ट फोन पर टूरिस्टकेअरउत्तराखंड मोबाइल ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं…
30 जून तक चलेगा रजिस्ट्रेशन
मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पूजा की बुकिंग सोमवार से शुरू कर दी गई है, जो 30 जून तक चलेगी। श्री बद्रीनाथ धाम की पूजा में मुख्य रूप से भगवान बदरीविशाल की ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली महाभिषेक और अभिषेक पूजा के अलावा वेद पाठ, गीता पाठ, विष्णु सहस्त्रनामावली, शायंकालीन स्वर्ण आरती, चांदी आरती और शायंकालीन गीत गोविंद पाठ के साथ ही भगवान बदरीविशाल की शयन आरती और दीर्घकालिक अवधि की पूजाएं शामिल हैं।
इसी तरह से केदारनाथ मंदिर में षोडशोपचार पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक और शायंकालीन आरती के साथ ही दीर्घकालिक पूजाओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है… इन पूजाओं के साथ ही श्रद्धालु मंदिर समिति को ऑनलाइन डोनेशन भी कर सकते हैं…
ऑनलाइन पूजा की सुविधा
विदित हो कि धाम में आ कर पूजा करने में असमर्थ भक्तों के लिए बीकेटीसी ने ऑनलाइन पूजा की शुरुआत कर लोगों को बड़ी सुविधा दी है… घर बैठे ही ऑनलाइन पूजा कर धाम में दर्शन का पुण्यलाभ अर्जित करने का मौका बीकेटीसी की ओर से श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है…20 हजार से ज्यादा भक्तों ने पिछले साल कराया था रजिस्ट्रेशन
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि वर्ष 2023 में चारधाम यात्रा के दौरान श्री बद्रीनाथ धाम में 19,700 लोगों ने पूजा के लिए बुकिंग करवाई थी, जबकि श्री केदारनाथ धाम में पूजा करवाने के लिए 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन बुकिंग की थी… इसके साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन डोनेशन भी किया था।