12 C
London
Sunday, December 15, 2024

रुद्रपुर: स्वर्णिका ज्वेलर्स के भव्य शोरूम एवं तीन दिवसीय ज्वेलरी एग्जिबिशन का सिने अभिनेत्री ईशा देओल ने आज किया उद्घाटन,3 ग्राम के सोने का नेकलेस रहा आकर्षण का केंद्र

रुद्रपुर।आज काशीपुर बाईपास रोड पर स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स के नवनिर्मित भव्य शोरूम का उद्घाटन उधमसिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी एवं सिने अभिनेत्री ईशा देओल ने किया, ईशा देवल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ईशा देओल रुद्रपुर पहुंची और स्वर्णिका ज्वेलर्स के भव्य शोरूम में ग्राहकों से सीधे रूबरू हुई….ईशा देओल ने स्वर्णिका ज्वेलर्स के शोरूम में 18 अक्टूबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ज्वैलरी एग्जिबिशन का उद्घाटन भी किया..

आज स्वर्णिका ज्वेलर्स के शोरूम में बड़ी संख्या में ईशा देओल के फ्रेंड्स और ग्राहकों पहुंचे और उनके साथ सेल्फी भी ली,इसके अलावा ईशा देओल की सुरक्षा हेतु दो सिक्योरिटी एजेंसी को हायर किया गया था,जिनके बाउंसर और सुरक्षाकर्मी ईशा देओल की सुरक्षा में तैनात थे….

स्वर्णिका ज्वेलर्स के अधिकृत प्रतिनिधि के अनुसार कंपनी के भव्य शोरूम में आने वाले ग्राहकों से ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज पर किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा,इसके अलावा हीरे और सोने की ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर ग्राहकों को 25% तक का डिस्काउंट देने की योजना भी बनाई गई है…शोरूम से 75000 से अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 24 कैरेट के सोने का एक सिक्का भी उपहार के तौर पर दिया जाएगा और शोरूम से ज्वेलरी खरीदने वाले ग्राहकों को लाइफटाइम सर्विस की गारंटी भी दी जाएगी….

स्वर्णिका ज्वेलर्स के शोरूम पर ग्राहकों के लिए 50000 की रेंज से डायमंड की आकर्षक ज्वेलरी उपलब्ध है…इसके अलावा शोरूम में आने वाले ग्राहकों को पूरे फेस्टिवल सीजन पर आभूषणों की खरीद पर आकर्षक छूट मिलेगी और खास तौर पर मध्यम वर्गीय ग्राहकों के मद्देनजर शोरूम में लाइट वेट की ज्वैलरी भी खरीदारी के लिए उपलब्ध है और तो और इस फेस्टिवल सीजन पर ग्राहकों को ज्वेलरी खरीद पर खास उपहार भी दिए जा रहे है…हम आपको बता दें कि उत्तराखंड में वर्तमान समय में हल्द्वानी और रुद्रपुर में स्वर्णिका ज्वेलर्स के दो भव्य शोरूम ग्राहकों के विश्वास पर पूरी तरह से खरे उतरते हुए बड़ी ही सफलता के साथ संचालित हो रहे हैं। उद्घाटन के मौके पर एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी, युवा समाजसेवी एवं ट्रांसपोर्टर ध्रुव मुंजल, समाजसेवी संजय ठुकराल, उद्योगपति शिवकुमार अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here