उत्तराखंड : कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज अचानक राजकीय इंटर कॉलेज फूलचौड़, हल्द्वानी पहुंचे। यहां उन्होंने कॉलेज की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने 11वीं और 12वीं की क्लास में पहुंचकर विद्यार्थियों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
विद्यार्थियों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह कक्षा 11वीं के छात्र है और अंग्रेजी के शिक्षक उन्हें शॉर्टकट में पढ़ाते हैं। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी के शिक्षक को तलब किया और उनके पढ़ाने के तरीकों को लेकर नाराजगी जाहिर की। कुमाऊं कमिश्नर ने विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों से जुड़े उन्होंने बताया कि कॉलेज में शिक्षकों के ना आने की शिकायत मिली थी इसके बाद औचक निरीक्षण करने का फैसला किया गया। जो भी कमियां है उसको लेकर प्रधानाचार्य से जवाब मांगा जा रहा है और सुधार करने के निर्देश दिए है।