रुद्रपुर/बाजपुर : एसएसपी उधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब, ऑपरेशन क्रेकडाउन अनुपालन अभियान के अंतर्गत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन में बाजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनके पास से लगभग 10 लाख रुपए की स्मैक बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त नदीम एवं अभियुक्त नरेश पाल ने बताया कि उन्होंने पहली बार ही स्मैक तस्करी की शुरुआत की थी एवम् बरेली से लेकर आए थे।