रुद्रपुर, इंदिरा कॉलोनी। श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में रामलीला मंचन 22 सितंबर से लगातार चल रहा है। जिसमें कल प्रभु श्री राम जी की बारात बड़े ही भव्य स्वरूप में रामलीला ग्राउंड इंदिरा कॉलोनी से प्रारंभ होकर आदर्श कॉलोनी काशीपुर बायपास होती हुई गावा राइस मिल परिसर में पहुंची। जहां पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा एवं उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु गावा द्वारा सपरिवार प्रभु श्री राम जी की बारात का भव्य स्वागत किया गया।
प्रभु श्री राम जी एवं माता सीता जी की जयमाला की रस्म हुई उपरांत प्रभु श्री राम जी की आरती हुई।
हिमांशु गावा ने जनक की भूमिका में बड़े ही भाव के साथ माता सीता जी की विदाई की ।
वहां पर सभी राम भक्तों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। सभी राम भक्तों ने भंडारे का आनंद लिया और राम बारात में सम्मिलित हुए ।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा,पंजाबी महासभा के केवल कृष्ण बत्रा, हरीश पनेरू, भरत शाह, तजेंद्र सिंह “लाटू”,पुरुषोत्तम अरोरा, भीम सेन एवं श्री शिव नाटक क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।