रुद्रपुर। हिंदी सान्ध्य दैनिक वसुंधरा दीप द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में आज मुख्यमंत्री रुद्रपुर के विनस होटल में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करेंगे। जानकारी देते हुए मैनेजिंग एडिटर भरत शाह ने बताया कि रुद्रपुर के लगभग 23 विद्यालयों के 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले फर्स्ट सेकंड थर्ड रैंक वाले विद्यार्थियों को आज सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ कोरोना समय में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का भी सम्मान किया जाएगा।