2.9 C
London
Friday, November 29, 2024

चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्करों के साथ पकड़ी 14 लाख की शराब

रुड़की की झबरेड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 240 पेटियां शराब की पकड़ी है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 14 लाख बताई गई है। शराब के साथ पकड़े गए आरोपी ट्रक के ड्राइवर और चालक ने पूछताछ में बताया कि शराब का इस्तेमाल चुनाव में किया जाना था।

आपको बता दें कि रुड़की तहसील स्थित एसपी देहात कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए झबरेड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मानकपुर बाईपास रोड पर सहारनपुर की ओर से आते हुए एक ट्रक को रोका गया जिसमें से 240 पेटी अंग्रेजी शराब की चंडीगढ़ मार्का बरामद की गयी। ट्रक चालक ने बताया कि यह शराब उनके अन्य साथियों ने चंडीगढ़ से दी थी। आरोपियों ने बताया कि वह लोग फर्जी सामान का बिल रखते हैं ताकि चेकिंग के दौरान यह दिखा सकें। पुलिस ने जिस समय ट्रक को पकड़ा तो उसमें पीछे प्लास्टिक का स्क्रेब भरा हुआ था और उसके अंदर शराब की पेटियां छिपा कर रखी हुई थी। ट्रक को हरिद्वार पहुंचाना था और प्रवेश नाम के व्यक्ति से मिलकर उससे जानकारी लेनी थी कि शराब कहां पहुंचानी है। सीओ ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत 14 लाख रुपए है।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here