नैनीताल। सप्ताहांत की छुट्टियों के चलते सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों का आना जारी है। बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती आमद से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हुए है।नगर में कमोबेश सभी बड़े व पंजीकृत होटल पैक हैं, कोरोना काल के दौरान होटलों के घटे किराये वापस लौट आए हैं। तो वहीं नैनी झील में भी दिन भर नौकाओं का मेला लगा रहा। नैनीताल की पार्किंग और सड़कें वाहनों से पट गई हैं। जिससे नैनीताल की माल रोड में वाहन रेंगते नजर आए तो वही स्थानीय लोगों का दोपहिया वाहनों से भी कहीं आना – जाना दूभर हो रहा हैं। हालांकि नैनीताल के प्रवेश द्वार पर पर्यटक वाहनों को कुछ देर रोकरोकर नगर में प्रवेश दिया गया बावजूद इसके दिनभर नैनीताल की लोवर मॉल रोड मल्लीताल रिक्शा स्टेंड तक कई किलोमीटर तक वाहन जाम में फंसे नजर आए । वही नैनीताल पहुचे पर्यटकों का कहना है नैनीताल के इंट्री पाइंट से होटल तक पहुचने में 1से 2 धंटे का समय लग रहा है उसपर होटल का किराया इतना अधिक है कि 3 दिन के टूर में एक ही दिन घूम पा रहे।
नैनीताल सीओ प्रमोद साह का ट्रेफिक जाम को लेकर कहना है कि नगर में सीमित पार्किंग के चलते वीकेंड में भारी संख्या में पर्यटकों के पहुचने से ट्रेफिक की समस्या को देखते हुए आने वाले दिनों के लिए पहले से ही ट्रैफ़िक समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया जाएगा। ताकि पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।