श्रीनगर/उड़ी। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर के कमलकोट के अग्रिम इलाकों में एलओसी पर सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों से दो एके-47 चीन में बनी एक m16 राइफल और गोला बारूद बरामद किया गया है। कुछ और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पिछले 5 दिनों में सीमा पार से घुसपैठ की यह चौथी साजिश है। रक्षा प्रवक्ता के अनुसार सेना की खुफिया एजेंसियों के विशिष्ट इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने बुधवार दोपहर आतंकियों की तलाश शुरू की। बृहस्पतिवार को सुबह 7:00 बजे इसकी लोकेशन मिली। आतंकी घने जंगलों में पत्तों और पेड़ों की आड़ में छिपते हुए आगे बढ़ रहे थे। सुबह लगभग 8:45 बजे एलओसी के भारतीय हिस्से में आतंकियों की सुरक्षा बलों से मुठभेड़ हुई। दोपहर 2:00 बजे तक तीनो आतंकियों को मार गिराया गया। बता दें कि इससे पहले 21 अगस्त को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी। जिसमें तबारक हुसैन नाम का फिदायीन पकड़ा गया था। वहीं लाम सेक्टर में दो घुसपैठिए मारे गए थे।