गूलरभोज/रुद्रपुर : बौर जलाशय में सोमवार से 22 अगस्त से 23 अगस्त तक 33 वीं राष्ट्रीय सीनियर कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता शुरू होगी। 27 राज्यों के 550 खिलाड़ी कयाकिंग, कैनोइंग रेस में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में पहले 24 राज्यों की टीमें प्रतिभाग करने वाली थी। रविवार शाम को भारतीय कयाकिंग केनोइंग एसोसिएशन के चेयरमैन बी एस कुशवाहा, जनरल सेक्रेट्री बीएस वायनाड, व एडीएम जय भारत सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने प्रतियोगिता को सफल आयोजन को लेकर जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ डीके सिंह, चीफ कोच स्लिप मैथ्यू, आदि अधिकारियों से जानकारी ली। इसके साथ जलाशय में बनाई गई ट्रक लेन की भी जांच की। उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ डीके सिंह ने बताया कि देश भर से 27 राज्यों के खिलाड़ी पहुंच चुके हैं। प्रतियोगिता से सीधे इंडिया कैंप के लिए सिलेक्शन होने से तमिलनाडु, तेलंगाना व त्रिपुरा की टीमें भी शामिल हो गई हैं। प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र असम, उत्तराखंड, अंडमान निकोबार समेत 27 राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।