नई दिल्ली पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी पर घिरी भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष कोर्ट ने बुधवार को उनके खिलाफ देशभर में दर्ज सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया। कोर्ट ने इस पूरे मामले को दिल्ली पुलिस को स्थानांतरित करने का निर्देश भी दिया। कोर्ट ने अदालत की निगरानी में जांच की पश्चिम बंगाल सरकार की मांग को ठुकरा दिया। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पादरीवाला की पीठ ने नूपुर को दंडात्मक कार्रवाई से मिली अंतरिम संरक्षण की अवधि भी बढ़ा दी। साथ ही नूपुर को महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और अन्य राज्यों में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की स्वतंत्रता दी।