पुणे। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। इस बीच महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस जवानों ने एक ग्रामीण को डूबते से बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। पुलिस जवानों के रेस्क्यू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ये वीडियो पुणे के शिवाने गांव का है। जहां एक नाला बारिश के बाद उफान पर आ गया। इसमें डूब रहे ग्रामीण को बचाने के लिए कॉन्स्टेबल सद्दाम शेख तेज लहरों में कूद गए।
इसके बाद जब कॉन्स्टेबल सद्दाम शेख को रेस्क्यू में दिक्कत आने लगी तो कॉन्स्टेबल अजित पोकरे भी नाले में उतर गए। करीब 30 सेकंड की जद्दोजहद के बाद इस ग्रामीण को बचा लिया गया।
बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और इन जवानों की बहादुरी की तारीफ की। उन्होंने लिखा- दो जवानों ने अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना ही एक ग्रामीण की जिंदगी बचा ली। इन लोगों का साहस तारीफ के काबिल है। हमें महाराष्ट्र पुलिस पर गर्व है।