देहरादून।राजधानी देहरादून में वीआईपी वाहन नंबर अब सिर्फ पहचान नहीं, बल्कि स्टेटस सिंबल बन चुका है। खास नंबरों की चाह में लोग लाखों रुपये खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे। ताज़ा मामला UK07HJ सीरीज का है, जहां फैंसी नंबर 0001 के लिए 13 लाख 74 हजार रुपये की रिकॉर्डतोड़ ऑनलाइन बोली लगी।
इस बोली को देहरादून निवासी अधिवक्ता आलोक पुंडीर ने जीतते हुए अपनी नई मर्सिडीज़ GLS कार के लिए UK07HJ0001 नंबर हासिल किया। यह बोली देहरादून के इतिहास में अब तक की दूसरी सबसे ऊंची बोली दर्ज की गई है। इससे पहले ऑल टाइम हाई बोली UK07HC सीरीज 0001 नंबर के लिए 13 लाख 77 हजार रुपये की लगी थी।
फैंसी नंबरों की नीलामी में किस नंबर पर कितनी बोली
ऑनलाइन नीलामी के दौरान अन्य आकर्षक नंबरों पर भी मोटी रकम लगी—
UK07HJ0003 – ₹4 लाख 87 हजार
UK07HJ0007 – ₹3 लाख 66 हजार
UK07HJ0006 – ₹1 लाख 78 हजार
UK07HJ7777 – ₹1 लाख 80 हजार
UK07HJ0009 – ₹1 लाख 60 हजार
UK07HJ7000 – ₹1 लाख 51 हजार
UK07HJ0005 – ₹1 लाख 32 हजार
कैसे मिलता है 0001 नंबर
परिवहन विभाग के नियमों के अनुसार, अगर कोई वाहन स्वामी 0001 या 0786 नंबर लेना चाहता है तो उसकी न्यूनतम बोली राशि एक लाख रुपये निर्धारित है। यह राशि पहले जमा करनी होती है, जिसके बाद ऑनलाइन बोली प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है।
वहीं अन्य फैंसी नंबरों के लिए न्यूनतम कीमत 10 हजार से 25 हजार रुपये तय की गई है।
0786 नंबर का क्रेज हुआ फीका
एक समय बेहद लोकप्रिय रहा 0786 नंबर अब दूनवासियों की पहली पसंद नहीं रहा। इस बार इसकी न्यूनतम कीमत एक लाख रुपये होने के बावजूद कोई भी बोली नहीं लगी, जिससे साफ है कि लोगों का झुकाव अब 0001 जैसे नंबरों की ओर ज्यादा है।
RTO का बयान
देहरादून आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि
“UK07HJ सीरीज के कुल 23 फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की गई थी। इनमें 0001 नंबर के लिए सबसे ऊंची बोली 13 लाख 74 हजार रुपये की लगी, जिसे शहर के एक अधिवक्ता ने हासिल किया।”
फैसी नंबरों को लेकर बढ़ता क्रेज यह साबित करता है कि देहरादून में खास नंबरों की दीवानगी अभी थमी नहीं है, बल्कि हर नई नीलामी के साथ और मजबूत होती जा रही है। 🚗✨



