6.6 C
London

रुद्रपुर में दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग से सनसनी जमीनी विवाद में एक युवक की मौत, बादमाशों की पुलिस को चुनौती 

रुद्रपुर के प्रीत विहार क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग ने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जमीन विवाद के चलते खेत में जुताई के दौरान बेखौफ हमलावरों ने गोलियां बरसा दीं, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी….

(मौके पर खाली पड़े गोली क़े खोके)

 

मृतक की पहचान कार्तिक (निवासी बिहार) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कार्तिक रुद्रपुर घूमने आया था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते मजदूरी करने लगा था.. मंगलवार सुबह खेत में ट्रैक्टर से जुताई चल रही थी, तभी अचानक अज्ञात हमलावर मौके पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी.. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई..

जमीन मालिक सिमरनजीत सिंह के अनुसार विवादित भूमि उनके नाम हैं मगर जुताई कब्ज़ा कश्मीर सिंह ने कर रखा हैं जिसको लेकर पहले से तनाव बना हुआ था, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि मामला इस कदर हिंसक रूप ले लेगा.. हमलावर बिना किसी डर के वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए..

घायल कार्तिक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया..सूचना मिलते ही कोतवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया..मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है…

घटना के बाद प्रीत विहार क्षेत्र में दहशत का माहौल है.. स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन विवादों में खुलेआम हथियारों का इस्तेमाल यह दर्शाता है कि अपराधियों को कानून का भय नहीं रहा..पुलिस का कहना है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हैं मामला कोतवाली में भी पूर्व में आ चुका है जिसमें पुलिस ने 716 दर्ज कर रखी हैं,आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दबिश दी जा रही हैं, हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज हत्या ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर रुद्रपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं और पुलिस का खौफ जमीन पर क्यों नजर नहीं आता, मौके पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा पहुंचे और पूरे मामले का मौका मुयाना कर रहे हैं फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस अपराधियों को कब तक गिरफ्तारी करती है और इस चुनौती को स्वीकार करते हुए बदमाशों को कबतक सबक सिखाती है❓

Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page