रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा के प्रयासों से रुद्रपुर स्थित मेडिकल कॉलेज को पहली अत्याधुनिक ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट (सी-टाइप) एम्बुलेंस की सौगात मिली है। यह एम्बुलेंस सिडकुल स्थित ग्रीन पैनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने वर्ष 2025-26 के सीएसआर फंड से 26.2 लाख रुपये की लागत से उपलब्ध कराई गई है।

विधायक शिव अरोरा ने विगत दिनों ग्रीन पैनल कंपनी से आग्रह किया था कि रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के पास स्वयं की एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं है, जबकि स्वास्थ्य सेवाओं में एम्बुलेंस किसी भी मरीज के लिए जीवनदायिनी भूमिका निभाती है। इस आग्रह को स्वीकार करते हुए कंपनी प्रबंधन ने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस मेडिकल कॉलेज को समर्पित करने का निर्णय लिया।

विधायक शिव अरोरा ने सिडकुल स्थित ग्रीन पैनल कंपनी परिसर से हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया। यह एम्बुलेंस अब मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में मरीजों को लाने-ले जाने की सेवा प्रदान करेगी। एम्बुलेंस में स्कूप स्ट्रेचर, स्पाइन बोर्ड, हेड इमोबिलाइजर एवं व्हीलचेयर कम स्ट्रेचर जैसी आधुनिक जीवनरक्षक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एम्बुलेंस एक महत्वपूर्ण कड़ी है। तराई क्षेत्र में ठंड के मौसम और घने कोहरे के कारण सड़क पर आवागमन चुनौतीपूर्ण हो जाता है, ऐसे में दुर्घटनाओं की स्थिति में मेडिकल कॉलेज के पास अपनी एम्बुलेंस होना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इससे समय पर मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा और गंभीर परिस्थितियों में कई जानें बचाई जा सकेंगी।
विधायक ने इस पुनीत कार्य के लिए ग्रीन पैनल कंपनी के प्रबंधन और समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए उनके सामाजिक सरोकार की सराहना की।

कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गोविंद सिंह तितयाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनोज पानू, समाजसेवी ललित मिगलानी, मनोज मदान सहित ग्रीन पैनल कंपनी से अशोक कुमार सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), मनोज खंतवाल (एचआर एडमिन), नवीन चंद्रा (परचेज हेड), संजय लोधी (जीएम), योगेंद्र चतुर्वेदी (मैनेजर), विनय कुमार, बलवंत राव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



