रुद्रपुर, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शनिवार को कैम्प कार्यालय में पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसके पूर्ण होने से कुमाऊँ मंडल की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों में व्यापक वृद्धि होगी।

🔹 31 दिसंबर तक अनिवार्य ध्वस्तीकरण, 1 जनवरी से बुलडोज़र की चेतावनी
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण क्षेत्र में आने वाले विभागीय भवनों का ध्वस्तीकरण हर हाल में 31 दिसंबर तक पूरा किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा—
“समयसीमा का पालन न करने पर 1 जनवरी से विभागों पर बुलडोज़र लगाया जाएगा।”
🔹 पंतनगर थाना भवन का 80% निर्माण पूरा
निर्माणाधीन पंतनगर थाना भवन के संबंध में उपजिलाधिकारी रुद्रपुर ने बताया कि 80% कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने इसे भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
🔹 पेड़ों के कटान और बाउंड्री वॉल निर्माण में तेजी के आदेश
डीएफओ को एयरपोर्ट क्षेत्र में आने वाले पेड़ों के कटान में गति लाने के निर्देश।
एयरपोर्ट निदेशक को बाउंड्री वॉल निर्माण तेजी से पूरा करने के आदेश।
🔹 संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण के निर्देश
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रुद्रपुर को विद्युत विभाग, वन विभाग, एनएचएआई और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर नियमित स्थलीय निरीक्षण और प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
🔹 बैठक से गैरहाज़िर अधिकारियों का वेतन रोका
समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने
डॉ. बी.एस. चलाल (पंतनगर विश्वविद्यालय)
आभा गर्खाल (वित्त नियंत्रक)
का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण परियोजना की बैठकों से अनुपस्थिति गंभीर लापरवाही है और भविष्य में ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
🔹 परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर
जिलाधिकारी भदौरिया ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण प्रदेश की प्राथमिकता वाली परियोजना है। सभी विभागों को गंभीरता, समन्वय और त्वरित गति के साथ कार्य पूरा करना होगा ताकि सभी चरण निर्धारित समयसीमा में पूरे किए जा सकें।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, डीएफओ यू.सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, उपजिलाधिकारी गौरव पांडे, निदेशक एयरपोर्ट पवन कुमार, पीडी एनएचएआई अंचल जिंदल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

