हल्द्वानी: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट की जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को उत्तराखंड से बड़ी सफलता मिली है। जांच में हल्द्वानी का कनेक्शन सामने आने के बाद एनआईए ने शहर के कई स्थानों पर देर रात छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। उत्तराखंड पुलिस के सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्तियों का लिंक दिल्ली ब्लास्ट मामले में शामिल आतंकी उमर से मिला है।
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी उमर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगालने पर हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र का संबंध सामने आया। इसके बाद एनआईए, दिल्ली पुलिस, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) और जनपद पुलिस की संयुक्त टीम ने वनभूलपुरा स्थित एक मस्जिद में छापा मारा।
छापेमारी के दौरान मस्जिद के इमाम समेत एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि एनआईए के हाथ इमाम के खिलाफ कुछ महत्वपूर्ण सबूत लगे हैं,सूत्रों क़े अनुसार इमाम क़े सम्बन्ध जम्मू कश्मीर क़े आतंकी संघठन से भी मिले हैं जिसके आधार पर टीम ने दोनों संदिग्धों को दिल्ली ले जाकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
घटनाक्रम के बाद वनभूलपुरा क्षेत्र में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करते हुए पूरे इलाके में निगरानी कड़ी कर दी गई है। हल्द्वानी पुलिस फिलहाल आधिकारिक बयान देने से बच रही है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए गए संदिग्धों का सीधा संबंध दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी उमर से निकला है।
एनआईए की यह कार्रवाई यह संकेत देती है कि दिल्ली लाल किला ब्लास्ट की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है और जांच एजेंसियां देशभर में संभावित नेटवर्क पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

