14.6 C
London

उत्तराखंड पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, करेंगे कैंची धाम के दर्शन, चार दिवसीय कुमाऊं दौरे की हुई शुरुआत

उधमसिंहनगर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को चार दिवसीय कुमाऊं प्रवास पर उत्तराखंड पहुंचे। वह पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

संक्षिप्त विश्राम के बाद पूर्व राष्ट्रपति पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में लंच करने पहुंचे, जिसके बाद वह कैंची धाम के लिए रवाना हो गए। बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के बाद रामनाथ कोविंद आज नैनीताल में रात्रि विश्राम करेंगे। उनके ठहरने की व्यवस्था राजभवन नैनीताल में की गई है।

जानकारी के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति का यह चार दिवसीय दौरा धार्मिक और निजी स्वरूप का है।

28 अक्टूबर को वे अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र का भ्रमण करेंगे।

29 अक्टूबर की रात वह पुनः नैनीताल राजभवन में विश्राम करेंगे।

30 अक्टूबर को वह पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

पूर्व राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रूट डायवर्जन और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं।

गौरतलब है कि कैंची धाम विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां हर वर्ष देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन करने आते हैं।

15 जून को यहां लगने वाले वार्षिक मेले में लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं। यही वह धाम है जिसके बारे में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी प्रेरणा का ज़िक्र किया था।

Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page