

रुद्रपुर: उत्तराखंड STF और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 8 ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई हैं. आरोपी को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. आरोपी मध्यप्रदेश के तस्कर से पिस्टल ला कर जनपद में सप्लाई करता है. आरोपी पूर्व में लूट और आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है..
उत्तराखंड STF और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 8 ऑटोमैटिक पिस्टल व मैगजीन बरामद हुई हैं. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. जानकारी के मुताबिक STF टीम को सूचना मिली थी कि रुद्रपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में असलहों की सप्लाई होने जा रही है. सूचना पर STF टीम ने कल देर रात्रि में कोतवाली रुद्रपुर टीम को साथ लेते हुए संघन चेकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना में बागवाला क्षेत्र में दबिश देते हुए एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया.
तलाशी के दौरान आरोपी से 8 ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम खजान सिहं पुत्र गुरूचरण सिहं निवासी बागवाला, थाना रूद्रपुर बताया. आरोपी ने बताया वह पूर्व में लूट तथा अवैध हथियार की तस्करी में जेल जा चुका है. वह अपने साथियों के साथ पिछले कुछ वर्षो से बहरानपुर, मध्यप्रदेश से सरताज नाम के व्यक्ति से जो मध्यप्रदेश में अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर है उससे हथियार ले कर आता है. आरोपी ने बताया उसने अपने साथियो के साथ पूर्व में भी इस प्रकार की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड में सप्लाई किये हैं. पूछताछ में आरोपी ने कई नामों के खुलासे किए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीफ, नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पिछले कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत बाहरी राज्यो से अवैध हथियारों की स्मगलिंग की जा सकती है, इस सम्बन्ध में एसटीएफ टीमों को अपने-अपने क्षेत्रो में निगरानी रखने के विशेष निर्देश दिये. साथ ही अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त पूर्व में जेल गये अथवा प्रकाश में आये अपराधियों पर राज्य एसटीएफ ने कड़ी निगरानी रखी. कल देर रात्रि में कुमाऊं यूनिट ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के साथ मिल कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 8 ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई है. आरोपी ने कई नामों का खुलासा किया है. मामले की जांच की जा रही है.





