23.9 C
London

SSP मणिकांत मिश्रा की अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही,पत्नी के हत्यारे को मात्र 24 घंटे में किया गिरफ्तार

रुद्रपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख का एक और उदाहरण सामने आया है। थाना गदरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

*मामला और जांच*

➡️ यह घटना 21 जून 2025 को हुई, जब शाम लगभग 6:30 बजे इस्तकार (निवासी मीरापुर मीरगंज, रामपुर) ने थाना गदरपुर में शिकायत दर्ज कराई। इस्तकार ने बताया कि उसके बहनोई शादाब, ससुर नवाब हुसैन, देवर नदीम और समद ने मिलकर उसकी बहन मुर्सलीन जहां (शादाब की पत्नी, निवासी धीमर खेड़ा, गदरपुर) को प्रताड़ित किया और फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।

 

➡️ इस जघन्य अपराध की गंभीरता को देखते हुए, *एसएसपी ऊधमसिंहनगर ने अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के दिए थे निर्देश , थाना गदरपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरागरसी, पतारसी और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली।

 

*अभियुक्त की गिरफ्तारी और खुलासा*

➡️ आज, 22 जून 2025 को, पुलिस ने नामजद अभियुक्त शादाब (पुत्र नवाब हुसैन, निवासी धीमरखेड़ा, गदरपुर, उम्र 38 वर्ष) को मोतियापुर तिराहे से लगभग 300 मीटर आगे काशीपुर रोड पर बने विश्राम गृह के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार किए गए शादाब ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह नशा करता था। घटना के दिन वह नशे में था और खाना मांगने को लेकर उनका विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते शादाब ने अपनी पत्नी मुर्सलीन के पेट में चाकू से तीन-चार वार कर उसकी हत्या कर दी थी।

अभियुक्त के कब्जे से अवैध चाकू की बरामदगी के आधार पर, अभियोग में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। शादाब को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) और आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ और उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:*

☑️शादाब पुत्र नवाब हुसैन, निवासी ग्राम धीमरखेड़ा, थाना गदरपुर, जिला ऊधम सिंह नगर, उम्र- 38 वर्ष

 

*बरामद माल का विवरण:*

☑️ एक अदद अवैध चाकू (आलाकत्ल)

 

*पुलिस टीम का विवरण:*

* श्री मुकेश मिश्रा, प्रभारी थानाध्यक्ष, थाना गदरपुर,

* कानि0 1319 मोहन बोरा, थाना गदरपुर

* कानि0 305 वीरेंद्र मेहता, थाना गदरपुर

* कानि0 756 जीवन फुलेरा, थाना गदरपुर

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page