रुद्रपुर। उधमसिंहनगर जिले में कल देर शाम प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव हुआ है.. सरकार ने वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी कौस्तुभ मिश्र को उधमसिंहनगर का नया अपर जिलाधिकारी (एडीएम) नियुक्त किया है..आज उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है..
कौस्तुभ मिश्र एक अनुभवी और कुशल प्रशासनिक अधिकारी माने जाते हैं..इससे पहले वे उपजिलाधिकारी किच्छा के रूप में तैनात रहे राज्य के विभिन्न जिलों में अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.. अपनी सटीक कार्यशैली और निष्पक्ष निर्णयों के लिए उन्हें जाना जाता है..माना जा रहा है कि उनके अनुभव का लाभ जिले के विकास कार्यों और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने में मिलेगा..आपको बताते चले कि उनके पास सक्षम प्राधिकारी भूमि अधिग्रहण उधमसिंहनगर के पद की जिम्मेदारी भी यथावत बनी रहेगी…
कौस्तुभ मिश्र की तैनाती ऐसे समय में हुई है जब उधमसिंहनगर जैसे सीमावर्ती जिले में प्रशासनिक चुनौतियां बढ़ रही हैं.. विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखना एडीएम के लिए प्रमुख जिम्मेदारी होगी..
हम आपको बता दें की श्री मिश्र के SDM किच्छा के पद पर तैनात रहते हुए कई क्षेत्रों में सैकड़ो एकड़ सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी..
वहीं दूसरी तरफ बीते देर शाम शासन ने 35 आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में भी परिवर्तन किया है जिसके तहत उधम सिंह नगर जिले के मुख्य विकास अधिकारी एवं 2018 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष कुमार को चंपावत का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है वहीं दूसरी तरफ 2020 बैच के आईएएस अधिकारी दिवेश शासनी को उधम सिंह नगर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।