काशीपुर के एक शातिर कबूतर बाज के चक्कर में फंसकर दुबई पहुंचे किच्छा के एक युवक को वहां मौजूद पाकिस्तानी युवकों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था और युवक को वहां मौजूद पाकिस्तानियों द्वारा पानी तक नहीं पीने दिया जा रहा था उनका कहना था कि पाकिस्तान का पानी इंडिया ने रोका है इसलिए तुम्हारा पानी भी बंद है, जिस कारण युवक दुबई में हो गया था बीमार और लगातार भारत आने की लग रहा था गुहार इस बात की सूचना जब युवक के परिजनों ने वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेंद्र सेमवाल को दी तो उन्होंने युवक के परिजनों के साथ जिले के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर पूरे मामले से उनको अवगत कराया…जिसके बाद इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच SSP ने एसओजी को सौंप कर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए…
इस पूरे मामले में पुलिस ने सबसे पहले युवक को दुबई भेजना वाले एजेंट समीर को हिरासत में ले लिया और जब उस पर पुलिस ने अपने तरीके से प्रेशर बनाया एजेंट ने दुबई में बैठे अपने गुर्गों पर दबाव बनाया और तब कहीं जाकर विशाल पुत्र राधेश्याम को उसका पासपोर्ट देकर दुबई से सकुशल भारत वापस भेज दिया…
आज दुबई से किच्छा पहुंचने के बाद युवक के परिजनों ने किच्छा मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल के नेतृत्व में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया ,क्योंकि उन्हें यह अंदाजा था कि अगर सही समय पर युवक भारत नहीं पहुंचता तो उसके साथ दुबई में कोई अनहोनी भी हो सकती थी…