6.3 C
London

IPS मणिकांत मिश्रा ने फिर किया पुलिस का इकबाल बुलंद..दुबई में फंसे युवक की सकुशल कराई भारत वापसी, परिजन बोले धन्यवाद SSP साहब

काशीपुर के एक शातिर कबूतर बाज के चक्कर में फंसकर दुबई पहुंचे किच्छा के एक युवक को वहां मौजूद पाकिस्तानी युवकों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था और युवक को वहां मौजूद पाकिस्तानियों द्वारा पानी तक नहीं पीने दिया जा रहा था उनका कहना था कि पाकिस्तान का पानी इंडिया ने रोका है इसलिए तुम्हारा पानी भी बंद है, जिस कारण युवक दुबई में हो गया था बीमार और लगातार भारत आने की लग रहा था गुहार इस बात की सूचना जब युवक के परिजनों ने वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेंद्र सेमवाल को दी तो उन्होंने युवक के परिजनों के साथ जिले के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर पूरे मामले से उनको अवगत कराया…जिसके बाद इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच SSP ने एसओजी को सौंप कर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए…

 

इस पूरे मामले में पुलिस ने सबसे पहले युवक को दुबई भेजना वाले एजेंट समीर को हिरासत में ले लिया और जब उस पर पुलिस ने अपने तरीके से प्रेशर बनाया एजेंट ने दुबई में बैठे अपने गुर्गों पर दबाव बनाया और तब कहीं जाकर विशाल पुत्र राधेश्याम को उसका पासपोर्ट देकर दुबई से सकुशल भारत वापस भेज दिया…

आज दुबई से किच्छा पहुंचने के बाद युवक के परिजनों ने किच्छा मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल के नेतृत्व में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया ,क्योंकि उन्हें यह अंदाजा था कि अगर सही समय पर युवक भारत नहीं पहुंचता तो उसके साथ दुबई में कोई अनहोनी भी हो सकती थी…

Ad
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page