11.2 C
London

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने लोक निर्माण विभाग सचिव से की मुलाकात, किच्छा क्षेत्र की महत्वपूर्ण घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की मांग

देहरादून: पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज सचिवालय में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD) सचिव पंकज पांडे से शिष्टाचार भेंट कर किच्छा क्षेत्र से जुड़ी मुख्यमंत्री घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की मांग की। उन्होंने विशेष रूप से हल्द्वानी-किच्छा मार्ग से रुद्रपुर को जोड़ने वाले अटरिया मार्ग के 8.5 किलोमीटर खंड के हॉटमिक्स से नवनिर्माण एवं आपदा में ध्वस्त हुए बंडीया भट्ठा-नमक फैक्ट्री पुल के पुनर्निर्माण के लिए शीघ्र टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की अपील की।

राजेश शुक्ला ने बताया कि दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को किच्छा में आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई पांच घोषणाओं में से दो घोषणाएं लोक निर्माण विभाग से संबंधित हैं, जो किच्छा क्षेत्र की आधारभूत संरचना के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने सचिव से आग्रह किया कि दोनों परियोजनाओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे ने पूर्व विधायक को आश्वस्त करते हुए बताया कि अटरिया मार्ग के लिए आगणन तैयार कर लिया गया है और शीघ्र ही बजट स्वीकृत कर टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। वहीं बंडीया भट्ठा-नमक फैक्ट्री मार्ग पर पुल निर्माण हेतु शासनादेश पूर्व में शहरी विकास विभाग को निर्गत किया गया था, जिसे अब संशोधित कर लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। इस पर भी आगणन प्रक्रिया प्रगति पर है और जल्द ही बजट जारी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page