ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से 2007 में पहली बार प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की… इसके बाद यहां से चौथी बार के विधायक हैं.. 2017 से 2022 तक विधानसभा अध्यक्ष रहे..लेकिन राजनीति में अग्रवाल का विवादों ने पीछा नहीं छोड़ा..चौथी बार के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का विवादों ने पीछा नहीं छोड़ा..विधानसभा अध्यक्ष से लेकर कैबिनेट मंत्री बनने तक विवादों से घिरे रहे। वर्तमान में उनके पास वित्त, राज्य कर व संसदीय कार्य की जिम्मेदारी थी.. इस बार सदन में क्षेत्रवाद को लेकर दिए बयान से विवादों में आए। उनके इस बयान से भाजपा को असहज होना पड़ा…
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से 2007 में पहली बार प्रेमचंद अग्रवाल ने विस चुनाव लड़ा और जीत हासिल की… इसके बाद यहां से चौथी बार के विधायक हैं। 2017 से 2022 तक विधानसभा अध्यक्ष रहे। लेकिन राजनीति में प्रेम का विवादों ने पीछा नहीं छोड़ा…
विधानसभा अध्यक्ष पद रहते हुए उन पर विधानसभा सचिवालय में बैकडोर से नियम विरुद्ध तदर्थ नियुक्तियां करने के आरोप लगे… पूर्व आईएएस डीके कोटिया समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने 2016 से 2021 के बीच की गई 228 नियुक्तियां रद्द कर कर्मचारियों को बर्खास्त किया था.. उस समय भी विपक्ष की ओर से अग्रवाल पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा था…
- उपनल के माध्यम से बेटे की नियुक्ति पर उठे थे सवाल
वर्ष 2018 में विधानसभा अध्यक्ष पद रहते हुए बेटे को उपनल के माध्यम से जल संस्थान में सहायक अभियंता के पद पर नियुक्ति देने पर सवाल उठे थे… विवाद के बाद बेटे को जल संस्थान से हटाया गया… विपक्ष के साथ विभिन्न संगठनों से आरोप लगाते हुए सवाल उठाए थे कि उपनल के माध्यम से पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को नौकरी दी जाती है…ऐसे में मंत्री के बेटे को कैसे नियुक्ति दी गई…
- भगत राम कोठारी से हुई तीखी झड़प
13 जून 2019 केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ऋषिकेश में चल रहे नमामि गंगे परियोजना के कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे…इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल और दर्जाराज्य मंत्री भगतराम कोठारी के बीच गाली गलौज हो गई थी…तब प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष थे। यह मामला केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा था…
- युवक से हाथापाई का वीडियो खूब हुआ वायरल
2 मई 2023 में प्रेमचंद अग्रवाल कोयल घाटी में एक युवक से भिड़ गए थे। दोनों के बीच हाथापाई हो गई थी.. यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हुआ था… वीडियो में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सड़क पर एक युवक के साथ हाथापाई कर रहे थे। वीडियो में मंत्री और युवक के बीच तीखी बहस हुई जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। युवक ने आरोप लगाया है कि मंत्री ने उसे थप्पड़ मारा…
अब बीते दिनों लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले विधानसभा में पार्वतीय राज्य की मूल भावना को आहत करते हुए पहाड़ी राज्य में रहने वाले पहाड़ियों पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले प्रेमचंद अग्रवाल से आखिरकार भाजपा ने राज्य के साथ-साथ देश-विदेश में लगातार बढ़ रहे जन आक्रोश देखते हुए आज इस्तीफा ले लिया है…