रुद्रपुर। जनपद के थाना पुलभट्टा पुलिस ने चैकिंग के दौरान नशे के सौदागर को गिरफ्तार कर उसके पास से 128 ग्राम स्मैक बरामद की… पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है.. आपको बता दे कि जब से जिले में तेज तर्रार SSP मणिकांत मिश्रा की तैनाती हुई है तब से पुलिस जनपद में नशे के रोकथाम के लिए लगातार अभियान चला रही है… इसी अभियान के तहत SSP मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा प्रदीप मिश्रा शनिवार रात एसआई धीरज वर्मा, एसआई पंकज कुमार, कांस्टेबल चारु पंत, महेंद्र सिंह बिष्ट के साथ गश्त करते जब भंगा रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो पुलिस को देख कर एक युवक खेत की ओर जाने लगा… पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने उसको घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक उसकी तालाशी में 128 ग्राम स्मैक बरामद हुई… पुलिस पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम सुरेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा बंगाली कालोनी थाना पुलभट्टा बताया… वह बरामद स्मैक भोजीपुरा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आया है… वह बरामद स्मैक पुलभट्टा क्षेत्र में ही फुटकर में नशा करने वालो को बेच देता है…पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है… कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उसका अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।