रुद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष संदीप राव की बेटी ने खेलों इंडिया नॉर्थ जोन पेंचक सिलाट लीग- 2025 मै गोल्ड मेडल झटका है आपको बता दे कि कुल 12 राज्यों से पहुंचे सैकड़ों खिलाड़ियों में उत्तराखंड प्रदेश के रुद्रपुर शहर की बिटिया ने नाम रोशन किया है..
वहीं मिशिता सहित रुद्रपुर से नंदनी देव , और आराध्या चौहान ने भी श्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम रेगु इवेंट में स्वर्ण पदक अर्जित किया खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर हैड कोच / पेंचक सिलाट संघ उत्तराखण्ड के महासचिव बबलू दिवाकर ने बधाई दी,वहीं व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष संदीप राव को भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।