गौमांस तस्कर/वांछित/ईनामी अभि० को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ईनामी/वांछित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा थाना पुलभट्टा में पंजीकृत अभियोग मुOFIR. 10/25 धारा 3/5/11(1) उ0गी०सं०अधि० में 10000 रु० ईनामी वांछित अभि० शकील पुत्र सलीम उर्फ भलुआ मिया नि० ग्राम शहदौरा थाना पुलभट्टा को आज दिनाक 04/02/2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम शहदौरा जंगल से दौराने पुलिस मुठभेङ एक अदद तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त कार्यवाही के दौरान वाछित अभि० शकील उपरोक्त के बांये पैर में गोली लगी है जो प्राथमिक उपचार हेतु सी०एच०सी किच्छा में उपचाराधीन हैं। उक्त ईनामी वाछित अभि० शकील उपरोक्त उपरोक्त के विरुद्द उक्त कृत्य व बरामदगी के आधार पर मु0FIR. 15/25 धारा 109 BNS व 3/25 AACT अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। गौमाँस तस्करो के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त-
ईनामी / वांछित अभि० शकील पुत्र सलीम उर्फ भलुआ मिया नि० ग्राम शहदौरा थाना पुलभट्टा उम्र 32 वर्ष
बरामदगी:-
01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर