7.5 C
London
Tuesday, January 14, 2025

कड़ाके की ठंड के बावजूद SSP की पहल काशीपुर में जनसुनवाई का लोग ले रहे है बढ़चढकर हिस्सा,90 से अधिक फरियादी समस्या लेकर पहुंचे दफ्तर

पीड़ितों की समस्याओं से अवगत हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर

एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा प्रारंभ की गई काशीपुर की जनसुनवाई के कारण काशीपुर और आसपास के क्षेत्र के लोगों को हो रही है अत्यधिक सुगमता

भूमि विवाद ,आपसी रंजिश,महिला अपराधों एवं ड्रग्स के विरुद्ध मिलने वाली शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई किए जाने हेतु थाना प्रभारी को दिए निर्देश।

वर्तमान में प्रचलित आदर्श आचार संहिता का शत- प्रतिशत पालन कराया जाना एवं सघन बस्तियों में सत्यापन की कार्रवाई निरंतर जारी रखने एवं बाहर से आए हुए संदिग्धों और आपराधिक प्रवृत्तियों की तलाश कर उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई किए जाने के भी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए।

काफी संख्या में आज जनसुनवाई में एसएसपी  के समक्ष जनता का तांता लगा रहा, जनसुनवाई में 90 से अधिक फरियादी आये, जिनमें एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा एक-एक करके सभी की समस्याओं को सुना गया कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण हुआ तथा अन्य मामलों में संबंधित क्षेत्रधिकारी एवं थानाध्यक्ष को विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

काशीपुर की जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी बाजपुर , क्षेत्राधिकारी काशीपुर एवं काशीपुर सर्कल के समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मचारी गण मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here