4.7 C
London
Saturday, December 28, 2024

उधमसिंहनगर: SSP मणिकांत मिश्रा की अनोखी पहल की खूब हो रही सराहना,लोग बोले अब जनता साहब से नहीं साहब जनता से मिलने आते है

रुद्रपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के द्वारा प्रत्येक मंगलवार काशीपुर में जन समस्याओं की सुनवाई की व्यवस्था प्रारंभ की गई है यूं कहिए कि “पुलिस आपके द्वार” की परिपाटी का चलन एसएसपी महोदय द्वारा प्रारंभ किया गया है जो जनता के मध्य प्रशंसा और चर्चा का विषय बन गया है, बताते चले कि अक्सर जो गरीब लोग जिनका कोई सिफारिशी नहीं होता जिनका पुलिस के समक्ष सीधे आने का साहस नहीं बन पाता वह अपनी समस्याओं को लेकर सीधे जनपद के वरिष्ठ अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत होकर अपनी पीड़ा की व्यथा सुनाते हैं जिससे फरियादी इस बात से आश्वस्त हो जाते हैं कि यदि उनके प्रार्थना पत्र पर थानाध्यक्षों की मौजूदगी में निर्देश एसएसपी की कलम से दिए जाते हैं तो अवश्य ही अल्पावधि में उनकी समस्या का गुण दोष के आधार पर निस्तारण अवश्य ही हो जाएगा।

 

 

उन्हें बार-बार अनेकों पटल पर भटकना नहीं पड़ेगा और साथ ही साथ यह भी बताते चलें की जनता में इस बात की भी परिचर्चा है कि “हम साहब से मिलने नहीं जाते बल्कि साहब हमसे मिलने आते हैं” लोगों का यह भी मानना है कि जब साहब केवल और केवल हमसे ही मिलने आ रहे हैं हमारी सुनवाई प्रत्येक दशा में होगी।

यह परिपाटी प्रारंभ होने के बाद जनता को प्रत्येक मंगलवार का इंतजार रहता है उन्हें रोज-रोज किसी भी प्लेटफार्म पर भटकने की आवश्यकता नहीं रहती है

“ना कोई सिफारिश ना कोई संशय ना संकोच सीधे कप्तान साहब के समक्ष उनकी समस्याओं को रखा जाता है जिससे वास्तविक पीड़ित व्यक्ति को अल्पावधि में न्याय मिलने की पूरी पूरी उम्मीद हो जाती है ।और थानेदार भी “परसों आना” के कथन से बच रहे है,उनको भी इस बात का अमल है कि साहब आयेंगे तो अपडेट रहना तो बनता है।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here