जी हां आपको बताते चलें कि आज सुबह किच्छा कोतवाली के कलकत्ता चौकी क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है,जहां तड़के पुलिस टीम और तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई और जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से शातिर गैंगस्टर गो तस्कर तस्लीम कुरैशी घायल हो गया पुलिस ने तस्कर के पास तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया साथ ही बाइक में बंधे एक बैग से प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया उधर गोली लगने से घायल अपराधी को जब पुलिस स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिए लाई तो थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंचे जिले के तेज तर्रार SSP मणिकांत मिश्रा को देखते ही गैंगस्टर के पसीने छूट गए और हाथ जोड़कर शातिर बदमाश अपनी जान की भीख मांगने लगा।
आपको बता दें कि तस्लीम कुरैशी किच्छा का एक शातिर गैंगस्टर है जो हत्या लूट चोरी और पशु तस्करी जैसे कई मामलों में जेल की हवा खा चुका है..
आपको बताते चले कि जब से जनपद में जब से तेज तर्रार SSP मणिकांत मिश्रा की तैनाती हुई है तब से ही मिश्रा अपराधियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं और बीते 3 माह में अब तक पुलिस ने कुल 7 अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए गोली मारकर सबक सिखाया है, यही कारण है कि कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा है जिले के शातिर अपराधी अपनी-अपने जमानत तुड़वाकर अन्य राज्यों में सरेंडर कर रहे हैं उधर सूत्रों की माने तो हल्द्वानी जेल के अंदर भी आईपीएस मणिकांत मिश्रा की चर्चा करते-करते बड़े-बड़े अपराधियों के जेल के अंदर पसीने छूट रहे हैं।