रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह बंद कर दिये गए…अब 6 महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में की जाएगी… कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली की यात्रा निकाली गई… इस दौरान भारतीय सैना के बैंड पर हजारों भक्त झूम उठे…
रुद्रप्रयाग प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज भैया दूज के पावन पर्व पर सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. ऊं नमः शिवाय, जय बाबा केदार के जय घोष के साथ ही भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच वैदिक विधि-विधान और धार्मिक परंपराओं के साथ कपाट बंद किए गए. इस अवसर पर 15 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी बने… कपाट बंद होने के ले पहले मंदिर को दीपावली के दिन से भव्य रूप से फूलों से सजाया गया था।