पुलभट्टा।सिरोलीकला में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने घर में घुसकर किशोरी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। फायर की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और घायल को उपचार अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक सिरोलीकला वार्ड 19 निवासी अशफाक हुसैन की 13 वर्षीय पुत्री इलमा अपनी ताई व उसके दो बच्चों के साथ घर में खेल रही थी। एक युवक अचानक घर के भीतर आ धमका और उसने इलमा पर तमंचे से गोली चला दी और भाग गया। गोली इलमा के हाथ में लगी । फायर की आवास सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच सूचना पर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घायल किशोरी को अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने परिजनों से भी घटना की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक गोली मारने का कारण अज्ञात है। जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।