Ad
Ad
20.5 C
London
Friday, September 20, 2024

अफगानिस्तान के 100 से अधिक सिखों और हिंदुओं को ई-वीजा

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक गुरुद्वारे पर हमले के बाद भारत ने बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान में 100 से अधिक सिखों और हिंदुओं को प्राथमिकता के आधार पर ई-वीजा प्रदान किया है।

सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान के सिख और हिंदू ई-वीजा ऑनलाइन आवेदन के जरिए भी हासिल कर सकते हैं। इससे पहले गृह मंत्रालय की तरफ से पिछले साल 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे के वक्त भी ई-वीजा जारी किए गए थे। शनिवार को हुए हमले में एक सिख समेत दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए थे। अफगान सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक लदी एक गाड़ी को गुरुद्वारे में एंट्री से रोककर एक अन्य बड़ी घटना को टाल दिया। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। उसने हमले को ‘पैगंबर के समर्थन’ का नाम दिया है। उसका कहना था कि यह हमला नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में किया गया है। आतंकी संगठन की ओर से दावा किया गया कि हमले में सबमशीन गन और हथगोले के अलावा, चार आइईडी और एक कार बम का भी इस्तेमाल किया गया था। संगठन का दावा था कि उसके हमले में कई लोग मारे गए। काबुल के एक गुरुद्वारे में मार्च 2020 में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 25 सिख मारे गए थे और आठ लोग घायल हुए थे। यह हमला अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक सिख समुदाय पर हुए सबसे घातक हमलों में से एक था। शोर बाजार इलाके में हुए इस हमले की जिम्मेदारी भी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here