रूद्रपुर।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रपुर में आयोजित युवा सिख सम्मेलन में हिस्सा लिया…सम्मेलन में उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद से हजारों सिख शामिल हुए..इस दौरान सिख समुदाय द्वारा मुख्यमंत्री को फूल मालाओं से समान्नित किया..
मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि देश की आजादी और विकास में सिखों के योगदान को शब्दो से व्यक्त नही किया जा सकता है…उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के ध्येय वाक्य को जीवंत करने का कार्य सिख समुदाय कर रहा है…मुख्यमंत्री ने कहा कि तराई को बसाने में सिख समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है…उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सिखों के उत्थान के लिए अनेक फैसले लिए है… उत्तराखंड सरकार द्वारा आनंद कारज एक्ट लागू किया जा रहा है इस एक्ट के लागू होने के बाद विदेश जाने वाले सिख युवकों को प्रमाण पत्र और अन्य प्रक्रिया से मुक्ति मिल जाएगी…सिख सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के केबिनेट मंत्री बलदेव सिंह ओलख भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, महेंद्र भट्ट,केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश शुक्ला, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, वरिष्ठ नेता भारत भूषण सहित कई विधायक शामिल हुए।